Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 1.
पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण की ओर
(b) पूर्व की ओर
(c) अधोमुखी
(d) उपरिमुखी
उत्तर:
(d) उपरिमुखी

प्रश्न 2.
घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है
(a) लाल
(b) हरा
(c) काला
(d) पीला
उत्तर:
(c) काला

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 3.
किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है?
(a) विद्युत जनित्र
(b) विद्युत मोटर
(c) गैल्वेनोमीटर
(d) वोल्टमीटर
उत्तर:
(a) विद्युत जनित्र

प्रश्न 4.
किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र
(a) सभी बिंदुओं पर समान होता है
(b) शून्य होता है
(c) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है
(d) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर घटता है
उत्तर:
(a) सभी बिंदुओं पर समान होता है

प्रश्न 5.
लघुपथन (शार्ट सर्किट) के समय परिपथ में विद्युत धाराका मान
(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता।
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) निरंतर परिवर्तित होता है
उत्तर:
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 6.
ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णीगति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है?
(a) दो
(b) एक
(c) आधे
(d) चौथाई
उत्तर:
(a) दो

प्रश्न 7.
किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है?
(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(d) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
उत्तर:
(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव

प्रश्न 8.
विधुत जनित्र का सिद्धांत आधारित है
(a) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(b) विद्युत-चुंबकीय प्रेरण पर
(c) प्रेरित चुंबकत्व पर
(d) प्रेरित विद्युत पर
उत्तर:
(b) विद्युत-चुंबकीय प्रेरण पर

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 9.
विद्युत चुंबकीय प्रेरक की खोज किसने की थी?
(a) फैराडे ने
(b) मैक्सवेल ने
(c) एम्पियर ने
(d) फ्लेमिंग ने
उत्तर:
(a) फैराडे ने

प्रश्न 10.
बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(a) दिष्ट
(b) प्रत्यावर्ती
(c) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) दिष्ट

प्रश्न 11.
डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(a) दिष्ट धारा
(b) प्रत्यावर्ती धारा
(c) दोनों धाराएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों धाराएँ

प्रश्न 12.
किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है
(a) R = V × I
(b) R = I/V
(c) R = V/I
(d) R =V – I
उत्तर:
(c) R = V/I

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 13.
जब चालक को चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो उन गतिशील इलेक्ट्रॉन पर बल लगते हैं जिन्हें क्या कहते हैं?
(a) लॉरेन्ज बल
(b) विद्युत चुंबकीय प्रेरण
(c) चुंबकीय फ्लक्स
(d) विद्युत जनित्र
उत्तर:
(a) लॉरेन्ज बल

प्रश्न 14.
निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है?
(a) I2R
(b) IR2
(c) VI
(d) V2/R
उत्तर:
(b) IR2

प्रश्न 15.
विद्युत-धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(a) जनित्र
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) ऐमीटर
(d) मीटर
उत्तर:
(a) जनित्र

प्रश्न 16.
विद्युत फ्युज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है?
(a) ऊष्मीय
(b) चुम्बकीय
(c) रासायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) ऊष्मीय

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 17.
विद्युत चुंबक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है?
(a) इस्पात
(b) पीतल
(c) नरम लोहा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) नरम लोहा

प्रश्न 18.
हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह
(a) 220 V पर दिष्ट धारा होती है
(b) 12 V पर दिष्ट धारा होती है।
(c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(d) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
उत्तर:
(c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

प्रश्न 19.
लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत-धारा का मान होगा
(a) बहुत अधिक
(b) बहुत कम
(c) 3 ऐम्पियर
(d) 4 ऐम्पीयर
उत्तर:
(a) बहुत अधिक

प्रश्न 20.
किसी सीधे चालक में धारा की दिशा और उससे सम्बद्ध चुंबकीय क्षेत्र की दिशा जिस नियम से ज्ञात की जा सकती है, वह है
(a) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम
(b) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम
(c) मैक्सवेल का दक्षिण-हस्त नियम
(d) मैक्सवेल का वाम-हस्त नियम
उत्तर:
(c) मैक्सवेल का दक्षिण-हस्त नियम

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 21.
फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम में अँगूठा किसकी दिशा का संकेत करता
(a) धारा का
(b) चुंबकीय क्षेत्र का
(c) बल का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) बल का

प्रश्न 22.
घरेलू उपयोग के लिए विद्युत की आपूर्ति होती है
(a) 220 V, 100 Hz पर
(b) 110 V, 100 Hz पर
(c) 220 V, 50 Hz पर
(d) 110 V, 50 Hz पर
उत्तर:
(c) 220 V, 50 Hz पर

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाहीतार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?
(a) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत् होती हैं।
(b) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं।
(c) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है।
(d) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है।
उत्तर:
(d) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है।

प्रश्न 24.
विद्युत चुंबकीय प्रेरणा की परिघटना
(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।
(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षित गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।
(d) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।
उत्तर:
(c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षित गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 25.
किसी a.c. जनित्र तथा d.c. जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि
(a) a.c. जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि d.c. मोटर में स्थायी चुंबक होता है।
(b) d.c. जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(c) a.c. जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(d) a.c. जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि d.c. जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।
उत्तर:
(d) a.c. जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि d.c. जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।

प्रश्न 26.
घरेलू वायरिंग में तीन तार होते हैं-गर्म (जीवित), ठंडा (उदासीन) और अर्थ (भूयोजित)। इन तारों के रंग होते हैं क्रमशः
(a) हरा, काला तथा लाल
(b) काला, हरा तथा लाल
(c) लाल, काला तथा हरा
(d) काला, लाल तथा हरा
उत्तर:
(c) लाल, काला तथा हरा

प्रश्न 27.
चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है
(a) न्यूटन/ऐम्पियर-मी2
(b) न्यूटन/ऐम्पियर-मी
(c) न्यूटन/ऐम्पियर-मी
(d) न्यूटन /ऐम्पियर-मी
उत्तर:
(b) न्यूटन/ऐम्पियर-मी

प्रश्न 28.
चुंबक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का व्यवहार किया जाता है?
(a) पीतल
(b) नरम लोहा
(c) चाँदी
(d) इस्पात
उत्तर:
(b) नरम लोहा

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 29.
विद्युत-चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने किया था?
(a) ऐम्पियर ने
(b) फ्लेमिंग ने
(c) फैरोडे ने
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(c) फैरोडे ने

प्रश्न 30.
विद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना
(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।
(b) किसी कुंडली में विद्युत-धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय प्रेरण उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत-धारा उत्पन्न करना।
(d) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।
उत्तर:
(c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत-धारा उत्पन्न करना।

प्रश्न 31.
वास्तव में विद्युत जतित्र
(a) विद्युत आवेश के किसी स्रोत का कार्य करता है।
(b) ऊष्मीय ऊर्जा के स्रोत का कार्य करता है।
(c) विद्युत-चुंबक की तरह कार्य करता है।
(d) ऊर्जा के परिवर्तक की तरह कार्य करता है।
उत्तर:
(d) ऊर्जा के परिवर्तक की तरह कार्य करता है।

प्रश्न 32.
हमारे मकानों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह होती है
(a) 12 V पर की दिष्ट धारा
(b) 12 V पर की प्रत्यावर्ती धारा
(c) 220 V पर की दिष्ट धारा
(d) 220 V पर की प्रत्यावर्ती धारा
उत्तर:
(d) 220 V पर की प्रत्यावर्ती धारा

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 33.
ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत-धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है?
(a) दो
(b) एक
(c) आधे
(d) चौथाई
उत्तर:
(c) आधे

प्रश्न 34.
स्विच लगाए जाते हैं
(a) ठंढे तार में
(b) गर्म तार में
(c) अर्थ तार में
(d) कभी ठंडे तार में तो कभी अर्थ तार में
उत्तर:
(b) गर्म तार में

प्रश्न 35.
विद्युत फ्यूज दुर्घटना से रक्षा कर सकता है
(a) अतिभारण के कारण, किंतु लघुपथन के कारण नहीं
(b) लघुपथन के कारण, किंतु अतिभारण के कारण नहीं
(c) लघुपथन और अतिभारण दोनों के कारण
(d) न तो लघुपथन के कारण और न अतिभारण के कारण
उत्तर:
(c) लघुपथन और अतिभारण दोनों के कारण

प्रश्न 36.
विद्युत फ्यूज आधारित है
(a) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(b) धारा के चुंबकीय प्रभाव पर
(c) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
(d) विद्युत-चुंबकीय प्रभाव पर
उत्तर:
(a) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 37.
एक वृत्ताकार कुण्डली में धारा प्रवाहित की जा रही है। कुण्डली के कारण चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होगी
(a) केन्द्र पर
(b) तार की सतह पर
(c) कुण्डली के बाहर
(d) कुण्डली के अक्ष पर परंतु केन्द्र से दूर
उत्तर:
(a) केन्द्र पर

प्रश्न 38.
एक गतिमान आवेशित कण उत्पन्न करता है।
(a) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(b) केवल विद्युत क्षेत्र
(c) चुम्बकीय व विद्युत क्षेत्र दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) चुम्बकीय व विद्युत क्षेत्र दोनों

प्रश्न 39.
चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है
(a) वेबर/मीटर
(b) वेबर
(c) न्यूटन/मीटर
(d) ऐम्पियर/मीटर
उत्तर:
(b) वेबर

प्रश्न 40.
कौन-सा चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक नहीं है?
(a) वेबर/मीटर
(b) टेसला
(c) गौस
(d) न्यूटन/एम्पियर
उत्तर:
(d) न्यूटन/एम्पियर

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 41.
विद्युत धारा उत्पन्न होती है।
(a) डायोड से
(b) ट्रांजिस्टर से
(c) डायनेमों से
(d) मोटर से
उत्तर:
(c) डायनेमों से

प्रश्न 42.
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने वाला उपकरण है
(a) जनित्र (डायनेमो)
(b) मोटर
(c) माइक्रोफोन
(d) टेलीफोन
उत्तर:
(a) जनित्र (डायनेमो)

प्रश्न 43.
विद्युत-परिपथ में विद्युत फ्यूज जोड़ा जाता है
(a) अर्थ तार में
(b) उदासीन तार में
(c) विद्युन्मय तार में
(d) ठंडा तार में
उत्तर:
(c) विद्युन्मय तार में

प्रश्न 44.
प्रत्यावर्ती धारा जनित्र से कैसी धारा मिलती है?
(a) प्रत्यावर्ती
(b) दिष्ट
(c) दोनों प्रकार की धारा
(d) आवश्यकतानुसार
उत्तर:
(a) प्रत्यावर्ती

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 45.
घुम्बकीय क्षेत्र रेखायें किस ध्रुव से निकलती हैं?
(a) उत्तर ध्रुव से
(b) दक्षिण ध्रुव से
(c) चुम्बक के मध्य से
(d) दोनों ध्रुवों से
उत्तर:
(a) उत्तर ध्रुव से

प्रश्न 46.
डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिणत करता है?
(a) ध्वनि ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) विद्युत ऊर्जा

प्रश्न 47.
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी?
(a) फैराडे ने
(b) मैक्सवेल ने
(c) एम्पियर ने
(d) फ्लेमिंग ने
उत्तर:
(a) फैराडे ने

प्रश्न 48.
एक विद्युत हीटर की कुंडली जिसका प्रतिरोध 55 Ω है, 220 V के स्रोत से जो विद्युत धारा लेगी, उसका मान होगा
(a) 4 एम्पियर
(b) 40 एम्पियर
(c) 2.5 एम्पियर
(d) 25 एम्पियर
उत्तर:
(a) 4 एम्पियर

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 49.
सामान्यतया विद्युतमय तार प्रयोग करना चाहिए
(a) काले रंग का
(b) हरे रंग का
(c) लाल रंग का
(d) किसी भी रंग का
उत्तर:
(c) लाल रंग का

प्रश्न 50.
स्थायी चुंबक बनाए जाते हैं
(a) ताँबे के
(b) नर्म लोहे के
(c) इस्पात के
(d) पीतल के
उत्तर:
(c) इस्पात के

प्रश्न 51.
लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान
(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) निरंतर परिवर्तित होता है
उत्तर:
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है

प्रश्न 52.
डायनेमो से कैसी धारा प्राप्त होती है?
(a) प्रत्यावर्ती धारा
(b) दिष्ट धारा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 53.
“बिजली घंटी’ विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करती है?
(a) उष्मीय प्रभाव
(b) रासायनिक प्रभाव
(c) चुम्बकीय प्रभाव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 54.
1 किलोवाट-घंटा निम्नलिखित में किसके बराबर होता है?
(a) 0.36 × 1010 जूल
(b) 1.6 × 10-19 जूल
(c) 3.6 × 106 जूल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) 3.6 × 106 जूल

प्रश्न 55.
किसी ac जनित्र तथा dc जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि
(a) ac जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि dc मोटर में स्थायी चुंबक होता है
(b) dc जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है
(c) ac जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है
(d) ac जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है
उत्तर:
(d) ac जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है

प्रश्न 56.
निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?
(a) चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएँ तार के लंबवत होती हैं
(b) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं
(c) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है
(d) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है
उत्तर:
(c) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 57.
वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की परिघटना
(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है
(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है
(c) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है
(d) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है
उत्तर:
(d) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है

प्रश्न 58.
220 V तथा 1 kW अंकित हीटर के लिए कैसा फ्यूज अधिक उचित होगा?
(a) 3 V
(b) 5 V
(c) 10 V
(d) 15 V
उत्तर:
(d) 15 V

प्रश्न 59.
विद्युत चुम्बक बनाये जाते हैं
(a) इस्पात के
(b) चाँदी के
(c) नर्म लोहे के
(d) पीतल के
उत्तर:
(c) नर्म लोहे के

प्रश्न 60.
विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(a) जनित्र
(b) गैल्वनोमीटर
(c) ऐमीटर
(d) मोटर
उत्तर:
(a) जनित्र

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 61.
विद्युत धारा उत्पन्न करने के लिए उपयोग किए जाने वाली युक्ति
(a) जेनरेटर (विद्युत जनित्र)
(b) आमीटर
(c) वोल्टमीटर
(d) गैल्वेनोमीटर
उत्तर:
(a) जेनरेटर (विद्युत जनित्र)

प्रश्न 62.
विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है
(a) प्रेरित विद्युत पर
(b) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(c) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(d) प्रेरित चुम्बकत्व पर
उत्तर:
(c) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

प्रश्न 63.
विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) ऊष्मीय
(b) चुम्बकीय
(c) रासायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) ऊष्मीय

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 64.
विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है?
(a) इस्पात
(b) पीतल
(c) नरम लोहा
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(c) नरम लोहा